![]() |
file foto |
भारती कप्तान विराट कोहली आए दिन चर्चा का विषय रहते हैं। भारतीय टीम बेशक साउथ अफ्रीका से टैस्ट सीरीज हार गई है। बावजूद इसके कोहली ने एक नई बुलंदी को छू लिया है। विराट ने आईसीसी 2017 अवार्ड में दो बड़े वर्गों में पुरस्कारों को अपने नाम किया है। विराट कोहली को आइसीसी की टैस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है। वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। साथ ही विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में इंग्लिश कप्तान जो रूट को पीछे छोडक़र दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
पोंटिंग दो बार बने थे कप्तान
कोहली से पहले साल 2004 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को आईसीसी की टैस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान बनने का गौरव हासिल हुआ था। इसके बाद साल 2009 में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी दोनों फॉर्मेट के कप्तान घोषित किए थे। बता दें कि विराट कोहली आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में 900 प्वाइंट्स के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साल 1979 में सुनील गावस्कर आईसीसी रैंकिंग में 916 प्वाइंट्स तक पहुंचे में कामयाब रहे थे।