Journalist @ Punjab kesari. Nature lover, Writer & Educationist (Proposed India School)

Showing posts with label benjamin netanyahu. Show all posts
Showing posts with label benjamin netanyahu. Show all posts

Tuesday, 16 January 2018

रायसिना डायलॉग में बोले नेतान्याहू

- राजेश रंजन सिंह 


Israel PM Netanyahu at
आगरा में ताज का दीदार करने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू वापिस दिल्ली पहुंचे। नेतान्याहू ने दिल्ली में रायसिना डायलॉग में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रैंस में लगभग 150 वक्ता और लगभग 550 डेलीगेट्स भी अपने विचार रखेंगे। रायसिना डायलॉग का आयोजन संयुक्त रूप से मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफैयर्स और ऑब्र्जवर रिसर्च फाउंडेशन ने किया था। रायसिना डायलॉग के तीसरे संस्करण का थीम मैनेजिंग डिस्रप्टिव ट्रांजिसंस: आइडियाज, इंस्टीट्यूसंस एंड इडम्स रखा गया था।
रायसिना डायलॉग को संबोधित करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि मैं यह जानकर बेहद चकित हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में इंडिया की रैकिंग को पिछले तीन साल के दौरान ही 42वें रैंक पर ला दिया है। साथ ही उन्होंन कहा कि हमें ब्यूरोक्रेसी की पावर को भी कुछ हद तक कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक इकोनॉमिक पावर बनने के लिए ब्यूरोक्रेसी की पावर को कम करना, टैक्सो को सिम्प्लीपाई करना बेहद आवश्यक है। भारत और इजरायल को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए ब्यूरोक्रेसी में कमी करनी होगी।

 

बवाना आग कांड से ध्यान भटकाने के लिए विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिफिकेशन -विधायक हुए अब पूर्व विधायक ऑफिस ऑफ प्रोफीट (लाभ का...