Journalist @ Punjab kesari. Nature lover, Writer & Educationist (Proposed India School)

Tuesday, 16 January 2018

रायसिना डायलॉग में बोले नेतान्याहू

- राजेश रंजन सिंह 


Israel PM Netanyahu at
आगरा में ताज का दीदार करने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू वापिस दिल्ली पहुंचे। नेतान्याहू ने दिल्ली में रायसिना डायलॉग में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रैंस में लगभग 150 वक्ता और लगभग 550 डेलीगेट्स भी अपने विचार रखेंगे। रायसिना डायलॉग का आयोजन संयुक्त रूप से मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफैयर्स और ऑब्र्जवर रिसर्च फाउंडेशन ने किया था। रायसिना डायलॉग के तीसरे संस्करण का थीम मैनेजिंग डिस्रप्टिव ट्रांजिसंस: आइडियाज, इंस्टीट्यूसंस एंड इडम्स रखा गया था।
रायसिना डायलॉग को संबोधित करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि मैं यह जानकर बेहद चकित हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में इंडिया की रैकिंग को पिछले तीन साल के दौरान ही 42वें रैंक पर ला दिया है। साथ ही उन्होंन कहा कि हमें ब्यूरोक्रेसी की पावर को भी कुछ हद तक कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक इकोनॉमिक पावर बनने के लिए ब्यूरोक्रेसी की पावर को कम करना, टैक्सो को सिम्प्लीपाई करना बेहद आवश्यक है। भारत और इजरायल को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए ब्यूरोक्रेसी में कमी करनी होगी।

 

Haj subsidy

बिना सब्सिडी होगी अब हज यात्रा

- राजेश रंजन सिंह 

भारत में अब हज यात्रा करने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है। इससे जहां भारत सरकार को सालाना लगभग 700 करोड़ की बचत होगी तो वहीं हज यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सुविधा से महरूम होना पड़ेगा। हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला नरेंद्र मोदी की अगुवाई केंद्र सरकार ने लिया है। अभी तक केंद्र सरकार हर साल एक लाख 75 हजार हज यात्रियों को सब्सिडी देती थी।
हज यात्रा करने वाली सब्सिडी खत्म 
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने हज यात्रियों को सब्सिडी नहीं देने का फैसला किया है। सब्सिडी खत्म करने के पीछे सरकार का तर्क है कि हज यात्रा के लिए मिलने वाली सब्सिडी का लाभ गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को नहीं मिलता था। बता दें कि देश की आजादी के हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला पहली बार लिया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सरकार एक नई योजना भी बना रही है जिसके तहत भविष्य में भारतीय हज यात्री समुद्री मार्ग से भी हज जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार भी भारत से पानी के जहाज से हज यात्रा दोबारा शुरू किए जाने को हरी झंडी दे चुकी है।

शिक्षा पर खर्च होगी सब्सिडी
हज सब्सिडी फंड का इस्तेमाल अब अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा देने के लिए किया जाएगा। इसका मकसद इस समुदाय में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। बता दें कि साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अगले 10 वर्षो में हज पर दी जाने वाली सब्सिडी को करने का निर्देश केंद्र सरकार को दिया था। इतना ही नहीं, जस्टिस आफताब आलम की अगुवाई वाली बेंच ने प्रति वर्ष मक्का भेजे जाने वाले सद्भावना शिष्टमंडल के सदस्यों की संख्या भी घटा दी थी।

एयरलाइंस की मनमानी पर लगाम लगाए सरकार
हज सब्सिडी खत्म करने के फैसले को कुछ ने सराहा है तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल का कहना कि सरकार का दिया तर्क कि हज सब्सिडी फंड से एजेंटों और कुछ कंपनियों को फायदा होता था, बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साल 2012 से ही हज सब्सिडी खत्म करने की शुरुआत हुई थी। मोदी सरकार ने उसी फैसले को आगे बढ़ाया है। हालांकि कुछ मुस्लिम संगठनों ने सरकार के इस कदम को सराहा भी है। लेकिन इसके साथ ही एक मांग भी उठा दी है। उनका कहना है कि एयरलाइंस आम दिनों की मुकाबले हज के दिनों में किराया लगभग दोगुना कर देते हैं। केंद्र सरकार इस दौरान एयरलाइंस की मनमानी को खत्म करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करे।

#Haj  #hajsubsidyends pilgrims  
#Modi




बवाना आग कांड से ध्यान भटकाने के लिए विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिफिकेशन -विधायक हुए अब पूर्व विधायक ऑफिस ऑफ प्रोफीट (लाभ का...