Journalist @ Punjab kesari. Nature lover, Writer & Educationist (Proposed India School)

Wednesday, 17 January 2018

अपनों ने ही लूटा तोगडिय़ा को!

आखिर क्यों लगाया तोगडिय़ा ने मोदी पर साजिश का आरोप

- राजेश रंजन सिंह

वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने अपने खिलाफ साजिश की बात कहकर एक नई राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी है। इस मामले का गरमाना कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के लिए समस्या खड़ी कर सकती है। क्योंकि तोगडिय़ा ने अपने ताजा बयान में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनपर हमला बोल दिया है। तोगडिय़ा ने अस्पताल से छुट्टी मिलते ही यह बयान दे डाला कि अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर जेके भट्ट उनके खिलाफ हो रही साजिश में मोदी के साथ मिले हुए हैं। तोगडिय़ा ने यह आरोप लगाने में भी देरी नहीं की कि पीएम और जेके भट्ट पिछले 15 दिनों से आपस में फोन से संपर्क में थे। बता दें कि राजस्थान की एक अदालत से गिरफ्तारी का वॉरंट सामने आने के बाद तोगडिय़ा रहस्यमयी अंदाज में गायब हो गए थे। उनकी गुमशुदगी को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर देश भर में खूब चर्चा हुई। लगभग 11 घंटे बाद बेहोशी की हालत में मिले थे। अस्पताल से ही उन्होंन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनके एनकाउंटर की साजिश हो रही है।

क्राइम ब्रांच नहीं कॉन्सपिरेसी ब्रांच
तोगडिय़ा ने साफ तौर पर कहा कि उनके आरोप बिल्कुल ठीक हैं। पुष्टि के लिए जेके भट्ट के पिछले दो हफ्तों के फोन कॉल रिकॉर्ड खंगाले जाने चाहिए। तोगडिय़ा ने कहा कि भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जांच होनी चाहिए। उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को कॉन्सपिरेसी ब्रांच करार दिया।

पहले भी लगे हैं अपनों को ठिकाने लगाने के आरोप
यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी पर अपनों को ठिकाने लगाने के आरोप लगे हों। इससे पहले भी कई दफा उन पर और उनके साथी अमति शाह पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। अपने बयान में तोगडिय़ा में मोदी विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी का भी बखूबी जिक्र किया। जोशी की कथित सेक्स सीडी सामने आने के बाद उनका राजनीतिक करियर चौपट हो गया था। तोगडिय़ा ने इस मामले का भी जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें सब मालूम है कि यह सीडी किसने और कहां पर बनाई थी। तोगडिय़ा ने कहा है कि वह इस सीडी की जांच करने वालों में थे। वह आने वाले दिनों में इस सीडी के राज दुनिया के सामने रखेंगे।


No comments:

Post a Comment

बवाना आग कांड से ध्यान भटकाने के लिए विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिफिकेशन -विधायक हुए अब पूर्व विधायक ऑफिस ऑफ प्रोफीट (लाभ का...